Bihar: 'ठाकुर' को ढूंढ़ रही पुलिस...एक नेता ने रखा इनाम, दूसरे के भविष्य पर सवाल; मुखिया है इस गैंगस्टर की मां
बिहार में आज भी गैंगवार होता है। नदी के किनारे की जमीन और फसल के लिए। पिछले साल 2 दिसंबर को जब गैंगवार हुआ तो एक पक्ष के चार लोगों की मौत हो गई, पांचवां लापता हो गया। संभव है कि पुलिस रिकॉर्ड में लापता हुए शख्स की भी कहीं ले जाकर हत्या कर दी गई हो। अब इस गैंगवार में शामिल बताए गए हत्यारा पक्ष के चार शूटरों को बिहार पुलिस सूरत से गिरफ्तार कर लाई है। लेकिन, इस गैंग का 'ठाकुर अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है। एक चर्चित राजनेता ने उसपर इनाम घोषित कर रखा है। छोड़ेंगे नहींकह रखा है। राज्य में सत्तारूढ़ एक युवा राजनेता का जातीय कॅरियर उस 'ठाकुर के कारण लोगों ने दांव पर लगा रखा है। भोजपुरी के कलाकार तक ने इसे 'नरसंहार करार दिया। आज गैंगवार की उस धरती और गैंगवार के मोस्ट वांटेड को भी जानते हैं। जानते हैं उस राजनेता को भी, जिसने इनाम और धमकी दोनों दी है। उस राजनेता को भी, जिसके कॅरियर को लोग दांव पर मान रहे। उस कलाकार को भी, जिसने 'नरसंहार कहकर दु:ख जताया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 08:28 IST
Bihar: 'ठाकुर' को ढूंढ़ रही पुलिस...एक नेता ने रखा इनाम, दूसरे के भविष्य पर सवाल; मुखिया है इस गैंगस्टर की मां #CityStates #Bihar #Katihar #Patna #BiharPolitics #BiharPolice #BiharCrime #SubahSamachar