Bihar News: बंचलवा पोखर में मिला अज्ञात युवती का शव, इलाके में फैली सनसनी; मौके पर पहुंची पुलिस
जमुईजिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्लामनगर गांव स्थित बंचलवा पोखर से सोमवार को एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ। शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेंद्र साह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर बाहर निकाला। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएफएल टीम को भी बुलाया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया। पढे़ं:'मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान', नारा लगाकर काले परिधान में उतरीं BJP महिला मोर्चा की कार्यकर्ता थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। आसपास के इलाकों में पहचान के लिए पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। इधर, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ग्रामीणों का अनुमान है कि युवती की हत्या कर शव को पोखर में फेंका गया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 15:06 IST
Bihar News: बंचलवा पोखर में मिला अज्ञात युवती का शव, इलाके में फैली सनसनी; मौके पर पहुंची पुलिस #CityStates #Munger #Bihar #JamuiNews #JamuiViralNews #JamuiLatestNews #JamuiHindiNews #DeadBodyOfGirlInJamui #BiharNews #BiharLatestNews #BiharViralNews #SubahSamachar