प्रतापगढ़ : बिहार में कुंडा के तीन मजदूरों की मौत, चार घायल, चिमनी फटने से हुआ हादसा

बिहार प्रांत के मोतिहारी स्थित ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने गए कुंडा इलाके के तीन मजदूरों की मौत हो गई। शुक्रवार की रात भट्ठे में आग लगाने के दौरान चिमनी फट गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप घायल हुए हैं। वे जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। दुर्घटना की सूचना से इलाके में मातम का माहौल है। शनिवार की सुबह गांव वालों के साथ परिजन घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के लरू झलिहन गांव निवासी सुभाष (30), केशरी का पुरवा निवासी भोला सरोज (32), सरियावां पूरे खींचर गांव निवासी दीपक सरोज (35), पूरे शिवचरन निवासी अनिल सरोज (28) मोतिहारी जिले में सासाराम ईंट भट्ठे पर काम करने गए थे। मानिकपुर थाना क्षेत्र के बहरामई निवासी अमरेश सरोज (28), कियावां निवासी बुधई सरोज (50), रसूलपुर बड़ेरा निवासी सुरेंद्र कुमार (27) भी उसी भट्ठे पर मजदूरी करते थे। परिजनों के अनुसार शुक्रवार की रात ईंट भट्ठे में आग लगाने के दौरान चिमनी फट गई। चिमनी का मलबा नीचे गिरा। मलबे में दबने और आग से झुलसने से लरू झलिहन निवासी सुभाष सरोज, पूरे खींचर सरियावां निवासी दीपक सरोज व मानिकपुर के कियावां निवासी बुधई सरोज की मौके पर ही मौत हो गई। मलबे में दबने और आग से झुलसे भोला सरोज, अनिल सरोज, अमरेश सरोज व सुरेंद्र कुमार को पास स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों के मुताबिक अमरेश की हालत बेहद खराब बताई जा रही है। शनिवार भोर में हादसे की खबर परिजनों को मिली। अपनों के बिछड़ने के दुख में लोग दहाड़े मारकर रोने लगे। गांव के लोग भी जुट गए। पीड़ितों के परिवारीजन मोतिहारी के लिए रवाना हो गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 22:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




प्रतापगढ़ : बिहार में कुंडा के तीन मजदूरों की मौत, चार घायल, चिमनी फटने से हुआ हादसा #CityStates #Pratapgarh #Kunda #BiharNews #MotihariChimneyBlast #SubahSamachar