Bihar: प्रसिद्ध बखोरापुर काली मंदिर कैंपस में रॉड-हथियार लहराते तीन युवकों ने बैंक को लूटा

भोजपुर में दिनदहाड़े नकाबपोश तीन हथियारबंद अपराधियों ने बखोरापुर काली मंदिर के प्रांगण स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच से लगभग एक लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है।मामला बड़हरा थाना क्षेत्र का है। दिनदहाड़े हुए बैंक लूट के इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया । घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की पड़ताल में जुट गई है। तीन नकाबपोश अपराधियों ने फ़िल्मी अंदाज में दिया घटना को अंजाम- दिन के करीब 1:30 बज रहे थे। तभी बैंक के अंदर तीन नकाबपोश अपराधी हथियार के साथ घुसे और फिल्मी अंदाज में सभी ग्राहकों को एक तरफ कर दिया। फिर बैंक में मौजूद कैशियर के पास जा कर उसके साथ गाली गलौज करते हुए हथियार दिखाया और काउंटर के सारे रूपए लूट लिए। बैंक के जॉइंट मैनेजर राकेश कुमार गुप्ता ने घटना के संबंध में बताया कि 20 से 25 वर्ष के तीन युवकहथियार लेकर अचानक बैंक में घुस गए। इससे पहले कि जब तक कोई कुछ समझ पाता, अपराधी बैंक में मौजूद सभी ग्राहकों के साथ मारपीट करने लगे। लूटने से पहले सभी लोगों को एक जगह बंद कर दिया और कैशियर के पास रखे हुएकरीब एक लाख रुपये लूट लिए। मैनेजर ने बताया कि सबके पास हथियार के अलावाभी अन्य लोहे के रॉड थे। सभी नकाब लगाए थे और काले रंग का बैग लिए हुए थे। अपराधियों के जाने के बाद मैनेजर ने बड़हरा थाना को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही बड़हरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की पड़ताल कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2023, 16:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: प्रसिद्ध बखोरापुर काली मंदिर कैंपस में रॉड-हथियार लहराते तीन युवकों ने बैंक को लूटा #CityStates #Bihar #BhojpurLoot #BankOfBarodaLootedInBhojpur #BankOfBarodaLootedInBihar #JaiMaaKaliBakhorapurWali #SubahSamachar