जहानाबाद में दर्दनाक हादसा: पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, दो अन्य की बचाई गईं जान

जहानाबाद जिले के पाली थाना क्षेत्र के नगमा गांव में सोमवार को नहर में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लड़कियों को ग्रामीणों ने समय रहते बचा लिया। मृतका की पहचान रुदल बिंद की 13 वर्षीय पुत्री अंजू कुमारी और 11 वर्षीय संजू कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, गांव की चार लड़कियां पास के नहर के किनारे शौच करने गई थीं। इस दौरान एक लड़की का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरी। उसे बचाने के लिए उसकी बहन संजू कुमारी भी नहर में कूद गई, लेकिन दोनों गहराई में डूबने लगीं। उन्हें बचाने के प्रयास में बाकी दो लड़कियां भी पानी में उतर गईं और चारों डूबने लगीं। पढ़ें:खुदीराम बोस शहादत दिवस: सुबह तीन बजे खुला मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल का ताला, लगे देशभक्ति के जयकारे तभी रास्ते से गुजर रहे एक ग्रामीण ने यह दृश्य देखा और तुरंत पानी में उतरकर किसी तरह दो लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस बीच दोनों बहनें पानी की गहराई में समा गईं। सूचना पर स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक बेहद गरीब परिवार से थीं, इसलिए सरकार से मुआवजा और परिजनों को नौकरी देने की मांग की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 14:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जहानाबाद में दर्दनाक हादसा: पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, दो अन्य की बचाई गईं जान #CityStates #Gaya #Bihar #JehanabadNews #JehanabadViralNews #JehanabadLatestNews #JehanabadHindiNews #DeathOfTwoSisters #BiharNews #BiharViralNews #SubahSamachar