Bihar News: मोहर्रम में दो जुलूस आपस में भिड़े, दोनों तरफ से हुई जमकर पत्थरबाजी; पुलिस ने संभाला मोर्चा

वैशाली जिले के हाजीपुर के करबला में दो मोहर्रम जुलूस आपस में भिड़ गए। इसके बाद दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई और दोनों एक-दूसरे पर पत्थर से हमला करते रहे। इससे भगदड़ मच गई। पत्थरबाजी में दोनों पक्ष के कई लोग घायल होने की सूचना है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल एवं अधिकारी लगातार कैंप कर रहे हैं। एक-दूसरे पर पत्थर चलाना शुरू कर दिया बताया गया कि जिले के बिदुपुर से पहुंचे अखाड़ा कर्बला के गेट पर सोमवार की सुबह आमने-सामने हुए और जमकर अपने कर्तव्य दिखाने के लिए एक-दूसरे से भिड़ गए। देखते ही देखते रण क्षेत्र का पूरा माहौल बदल गया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर चलाना शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया, जिसने दोनों अखाड़ों के लोगों को समझाकर शांत कराया। हालांकि, अभी भी सड़कों पर पत्थर बिखरा हुआ है। ताजिया जुलसू से लौट रहे लोगों ने दूसरे पक्ष पर किया हमला, लाठी-डंडे से पीटाऔर पथराव भी किया खेल दिखाने के लिए आपस में भिड़े थे यह बता दें कि हाजीपुर के कर्बला मैदान में विभिन्न क्षेत्रों से दर्जन भर से ज्यादा अखाड़े अपने कर्तव्य को दिखाने के लिए पहुंचते हैं, जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जाता है। पुलिस की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर दोनों को शांत कराया गया है। अब माहौल सामान्य है और पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 07, 2025, 09:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Bihar Patna



Bihar News: मोहर्रम में दो जुलूस आपस में भिड़े, दोनों तरफ से हुई जमकर पत्थरबाजी; पुलिस ने संभाला मोर्चा #CityStates #Bihar #Patna #SubahSamachar