Bihar: स्कूल में शिक्षक ने प्रेमिका संग जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश, विरोध पर की मारपीट, वीडियो वायरल

पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव स्थित बेसिक स्कूल में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक शिक्षक अपनी प्रेमिका के साथ जबरन संबंध बनाने की कोशिश करता पकड़ा गया। विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बच्चों ने दी सूचना दोपहर के समय अचानक स्कूल के बच्चे शोर मचाते हुए बाहर भागे। ग्रामीण जब विद्यालय पहुंचे तो कार्यालय का दरवाजा अंदर से बंद मिला और महिला की चीखने की आवाज आ रही थी। दरवाजा खुलवाने पर ग्रामीणों ने देखा कि दो शिक्षक—हाजीपुर निवासी आलोक आनंद और पातेपुर के विपीन कुमार—एक महिला के साथ मारपीट कर रहे थे। महिला लहूलुहान हालत में थी। पुलिस ने किया दोनों शिक्षकों को गिरफ्तार ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपित शिक्षकों को हिरासत में लेकर पातेपुर थाना ले गई। महिला को इलाज के लिए पातेपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पढ़ें:छिंदवाड़ा के बेलगांव में सनसनीखेज वारदात: चोरी के इरादे से घुसे आरोपियों ने की युवक की हत्या, आक्रोश; रोड जाम पीड़िता के गंभीर आरोप पीड़िता महिला, जो तीन बच्चों की मां है और पति की मौत के बाद से हाजीपुर में घरेलू काम कर रही थी, ने आरोप लगाया कि आरोपी शिक्षक आलोक आनंद ने उसे प्रेमजाल में फंसाया। वह उसके साथ किराए के मकान में रहने लगी थी और कई बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया गया। इस बीच, आरोपी की पत्नी ने उस पर मुकदमा किया था, जिसमें वह चार महीने जेल में रही और फिर आलोक आनंद ने ही उसकी जमानत कराई। महिला का कहना है कि सोमवार को आनंद ने फोन कर उसे बरडीहा स्कूल बुलाया और कमरे में जबरन संबंध बनाने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने सहयोगी शिक्षक विपीन कुमार के साथ मिलकर मारपीट की और सीने पर चाकू से हमला भी किया। महुआ एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर दोनों शिक्षकों को हिरासत में लिया गया है। पीड़िता ने जबरन संबंध बनाने और जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। घायल महिला का इलाज जारी है और मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 11:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: स्कूल में शिक्षक ने प्रेमिका संग जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश, विरोध पर की मारपीट, वीडियो वायरल #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #SubahSamachar