Bihar Vidhan Sabha: वक्फ संशोधन बिल को लेकर सदन में प्रदर्शन, विपक्ष के विधायकों ने किया जमकर हंगामा

बिहार विधानमंडल में बजट सत्र के 17वें दिन महागठबंधन के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। विधानसभा अध्यक्ष के आते ही महागठबंधन के विधायक प्रदर्शन करने लगे। सभी विधायकवक्फ संशोधन बिल को लेकर प्रदर्शन करन लगे। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदर्शन कर रहे विधायकों को शून्य काल में अपनी बात रखने की बात भी कहीं लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी। विधानसभा अध्यक्ष ने यहां तक कहा कि सदन का प्रसारण लाइव हो रहा है। इसे सभी लोग देख रहे हैं। आपलोग कृपया बैठ जाएं। लेकिन, राजद और भाकपा माले के विधायक नहीं माने और वेल में आकर हंगामा करने लगे। इसकुछ विधायकों ने कुर्सियां उठा ली। विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को ऐसा करने से मना किया। लेकिन, विधायक वक्फ बिल को लेकर हंगामा करने लगे। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि18 दिन आप के सहयोग से सदन अच्छे से चला है। अब बस दो दिन बचे हैं। क्यों हंगामा कर रहे हैं सदन को चलने दें।" आपलोग सदन को क्यों चलने नहीं दे रहे हैं। शून्य काल में अपनी बात रखें। लेकिन, विधायक नहीं मानें। विपक्ष के हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगितकर दी। सदन की कार्यवाही महज 12 मिनट ही चल पाईइसके बाद सभी विधायकों को परिसर में जाने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी लोगों की फोटोग्राफी होगी। इसलिए आप सभी लोग वहां चलें। यह भी पढ़ें:पटना में बीए के छात्र ने किया सुसाइड

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 12:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Vidhan Sabha: वक्फ संशोधन बिल को लेकर सदन में प्रदर्शन, विपक्ष के विधायकों ने किया जमकर हंगामा #CityStates #Bihar #Patna #BiharNews #WaqfBillAmendment #BiharNewsUpdates #BiharAssemblyNews #BiharElection #LaluYadav #TejashwiYadav #SubahSamachar