Bihar Weather: पटना के डीएम ने लिया फैसला, 25 तक पटना के स्कूल बंद; बारिश के भी हैं आसार

बिहार में ठंड का कहर जारी है। गुरुवार अहले सुबह पटना समेत कई जिलों घना कोहरा देखने को मिला। मौसम विभाग ने भी पटना, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखुपरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली समेत कई इलाकों के घरे कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। सुबह 11 बजे तक पटना समेत कई इलाकों में हल्की धूप निकली। कई इलाकों धूप-छांव का खेल जारी है। इस कारण ठंड में कमी नहीं आई है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ आने के कारण तापमान में गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में अधिकतर जिलों का न्यूनतम तापमान करीब 9-15 डिग्री सेल्सियस के बीच और अधिकतम तापमान करीब 17-22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा कि 27 जनवरी को राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इससे ठंड और बढ़ने की है। 28 तक ठंड से राहत की कोई संभावना नहीं है। पिछले 24 घंटे में मोतिहारी में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी। इधर, बढ़ते ठंड को देखते हुए पटना समेत कई जिलों के डीएम स्कूल बंद रखने को लेकर आदेश जारी कर सकते हैं। दो दिन पहले पटना में 23 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे। आज पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह पटना में स्कूलों को लेकर फैसला ले सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2025, 11:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Weather: पटना के डीएम ने लिया फैसला, 25 तक पटना के स्कूल बंद; बारिश के भी हैं आसार #CityStates #Bihar #Patna #Muzaffarpur #Gaya #Saran #Darbhanga #Munger #SubahSamachar