Bihar Weather: दिसंबर में सामान्य से अधिक बारिश के आसार, अगले 72 घंटे में तीन डिग्री तक गिरेगा पारा

बिहार में दिसंबर माह में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। बारिश होने के कारण कनकनी बढ़ेगी। मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कई जिलों में दिसंबर माह में बारिश के आसार जताया है। कहा कि इस माह सामान्य से अधिक बारिश के आसार हैं। इस कारण ठंड और बढ़ेगी।सामान्य परिस्थितियों में दिसंबर महीने में बिहार की औसत वर्षा 5.1 मिमी रहती है, लेकिन इस बार बारिश के आंकड़े सामान्य से ऊपर रह सकते हैं। रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी। इतना ही नहीं कोहरा भी बढ़ने लगा है। इस बार दिसंबर में बरसात सामान्य से अधिक हो सकती है, जिससे सर्दी के मिज़ाज पर भी असर पड़ेगा। दिसंबर के तीसरे सप्ताह में पारा सात डिग्री केनीचे जा सकता है। अंतिमसप्ताह में शीतलहर चलेगी, जो जनवरी मध्य तक जारी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर माह में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है। आम तौर पर बिहार में दिसंबर महीने का अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाता है, लेकिन इस बार पारा इससे ऊपर जा सकता है। न्यूनतम तापमान को लेकर पूर्वानुमान है कि राज्य के उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है, जबकि अन्य भागों में यह लगभग सामान्य रहेगा। सामान्यतः दिसंबर में बिहार का न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है। समस्तीपुर में सबसे ज्यादा ठंड पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कहीं भी वर्षा रिकॉर्ड नहीं की गई। इस दौरान सबसे अधिक अधिकतम तापमान शेखपुरा का 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। वहींरात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस समस्तीपुर में रहा। राज्य का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस से 18.8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। कई स्थानों पर पारा एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिरा, जिससे सुबह-शाम की ठंड में बढ़ोतरी महसूस की गई। Weather:पश्चिमी विक्षोभ से उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड, दक्षिण में दित्वाह के असर से भारी बारिश पूर्णिया में कोहरे से राहगीर परेशान कोहरे ने भी कुछ इलाकों में दस्तक दी। पूर्णिया में न्यूनतम दृश्यता 500 मीटर रिकॉर्ड की गई। वहीं आज सुबह पटना, बेतिया, गोपालगंज, समस्तीपुर, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया के कुछ इलाके में कोहरा देखने को मिला। इस कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सों में सुबह हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है। तीन डिग्री तक गिरेगा न्यूनतम पारा मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान में अगले चार से पांच दिनों में कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन, अगले 72 घंटों में न्यूनतम तापमन तीन डिग्री तक नीचे जा सकता है। इसलिए राज्यवासियों को आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे दोनों के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 06:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Weather: दिसंबर में सामान्य से अधिक बारिश के आसार, अगले 72 घंटे में तीन डिग्री तक गिरेगा पारा #CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #RainNews #BiharWeatherNews #LocalNews #ColdInPatna #ColdInBihar #Fog #Rain #ThereWillBeRainInBihar #SubahSamachar