Bihar Weather News : बिहार के इन जिलों में होंगी बारिश, मौसम विभाग ने वज्रपात की दी है चेतावनी
बिहार में अभी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, वहीं दूसरी तरफ बिहार के16 जिलों के अलग-अलग स्थानों पर रूक-रूक कर हो रही बारिश से जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। हालाँकिबारिश होने की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले तीन से चार दिनों के दौरान मौसम में बदलाव के कोई आसार नहीं है। प्रदेश में हल्की व भारी वर्षा की स्थिति मेघ गर्जन के साथ बनी रहेगी। अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित अलग अलग क्षेत्रों में बारिश के साथ मेघ गर्जन की भी संभावना है। किशनगंज जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। मध्य एवं पूर्वी भागों के अधिसंख्य भागों में 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात की चेतावनी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 08:53 IST
Bihar Weather News : बिहार के इन जिलों में होंगी बारिश, मौसम विभाग ने वज्रपात की दी है चेतावनी #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar