Bihar: BCA के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी बने बिहार चुनाव में फ्यूचर वोटर आइकॉन , बीसीए अध्यक्ष ने दी बधाई

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के लिए यह गर्व का क्षण है कि राज्य के प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फ्यूचर वोटर आइकॉन नियुक्त किया गया है। विधानसभा चुनावों से पूर्व आयोग ने मतदाताओं, विशेषकर युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह पहल की है। वैभव सूर्यवंशी ने अपने कम उम्र में ही क्रिकेट के क्षेत्र में उल्लेखनीय पहचान बनाई है और अब वे सामाजिक जिम्मेदारी के क्षेत्र में भी युवाओं के प्रेरणास्रोत बन रहे हैं। इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष श्री हर्ष वर्धन ने वैभव सूर्यवंशी को बधाई देते हुए कहा कि यह पूरे बिहार क्रिकेट परिवार के लिए गर्व का क्षण है। वैभव सूर्यवंशी न केवल एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और सकारात्मक सोच के प्रतीक भी हैं। चुनाव आयोग द्वारा उन्हें फ्यूचर वोटर आइकॉन बनाना इस बात का प्रमाण है कि बिहार की युवा पीढ़ी हर क्षेत्र में नेतृत्व करने की क्षमता रखती है। मैं निर्वाचन आयोग का आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने बिहार के एक युवा क्रिकेटर को इतनी सम्मानजनक जिम्मेदारी सौंपी है। मुझे विश्वास है कि वैभव अपनी प्रतिबद्धता और ऊर्जा से युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे। पढे़ं;दिवाली और छठ पर CAPF के जवान करेंगे सुरक्षा सुनिश्चित, पुलिस ने की खास तैयारीलोगों से भी की अपील बीसीए अध्यक्ष ने आगे कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन हमेशा से खेल और समाज, दोनों के समन्वय को बढ़ावा देने में विश्वास रखता है। वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा खिलाड़ी बिहार क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य का संकेत हैं, जो मैदान पर अपने प्रदर्शन से और मैदान के बाहर अपनी जिम्मेदारी से समाज में सकारात्मक संदेश दे रहे हैं। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने वैभव सूर्यवंशी को इस नई भूमिका के लिए शुभकामनाएँ दी हैं और विश्वास जताया है कि उनका यह कदम बिहार के युवाओं को प्रेरित करेगा तथा राज्य के क्रिकेट और समाज दोनों को नई दिशा देगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 15:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: BCA के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी बने बिहार चुनाव में फ्यूचर वोटर आइकॉन , बीसीए अध्यक्ष ने दी बधाई #CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #BiharViralNews #VaibhavSuryavanshi #VaibhavSuryavanshiNews #BiharCricketAssociation #SubahSamachar