UP: बिजनौर वालों ने दिखाई जागरूकता, दीपावली पर कम हुई आतिशबाजी- शहर का एक्यूआई 136 किया गया दर्ज

दीपावली के बाद जहां मेरठ और आसपास के शहरों में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा, वहीं बिजनौर ने इस बार जागरूकता की मिसाल पेश की। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) दीपावली से पहले 94 था, जो अब 136 दर्ज किया गया है। यानी केवल मामूली बढ़ोतरी हुई। अधिकारियों का मानना है कि शहरवासियों ने आतिशबाजी सीमित रखी, जिससे हवा ज्यादा प्रदूषित नहीं हुई। विभाग की ओर से जजी चौक, आवास विकास, घंटाघर और बेव इंडस्ट्रीज क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण की माप की गई। इनमें घंटाघर क्षेत्र में सबसे ज्यादा 68.3 डेसीबल ध्वनि प्रदूषण दर्ज किया गया, जो मानक 55 डेसीबल से ऊपर रहा। जजी चौक पर 64.7, आवास विकास में 62.7 और बेव इंडस्ट्रीज में 57.1 डेसीबल ध्वनि प्रदूषण पाया गया। यह भी पढ़ें:प्रेम कहानी का खौफनाक अंत:दो बच्चों की मां ने रिश्ते के देवर संग खाया जहर, छह दिन पहले पुलिस ने पकड़ा था प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उमेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि “दीपावली से पहले बिजनौर का एक्यूआई 100 से नीचे था, जो संतोषजनक स्थिति में आता है। फिलहाल हवा में मामूली गिरावट आई है, लेकिन अगले कुछ दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी।” पिछले वर्ष दीपावली पर बिजनौर का एक्यूआई 138 था, यानी इस बार 2 अंक की गिरावट दर्ज की गई। अधिकारियों का कहना है कि इस बार कई लोगों ने मंगलवार को दीपावली मनाई, जिससे आतिशबाजी कम हुई और हवा अपेक्षाकृत साफ रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 20:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: बिजनौर वालों ने दिखाई जागरूकता, दीपावली पर कम हुई आतिशबाजी- शहर का एक्यूआई 136 किया गया दर्ज #CityStates #Bijnor #बिजनौरप्रदूषण #दीपावलीआतिशबाजी #बिजनौरAqi #वायुगुणवत्ता #NoisePollutionBijnor #AirQualityIndexBijnor #DiwaliPollution #SubahSamachar