धर्मेंद्र का निधन: जाट आरक्षण आंदोलन की ऐतिहासिक सभा में ही-मैन और दारा सिंह की उपस्थिति ने भरा था जोश
बिजनौर में 10 दिसंबर 2004 को जाट महासभा के बैनर तले इंदिरा बाल भवन में आयोजित जाट आरक्षण सभा उस समय का एक अनोखा क्षण था, जब बॉलीवुड और सामाजिक आंदोलन एक साथ जुड़े दिखाई दिए। इस कार्यक्रम में सुपरस्टार और सांसद धर्मेंद्र सिंह तथा जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय दारा सिंह पहलवान ने भाग लेकर सभा को नई ऊर्जा दी। कार्यक्रम के संयोजक चौधरी शूरवीर सिंह के अनुसार, धर्मेंद्र ने निमंत्रण मिलते ही तुरंत कार्यक्रम में आने की सहमति दे दी थी। यह भी पढ़ें:Meerut:सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान अस्पताल में भर्ती, आज हो सकती है डिलीवरी, बच्चे के पिता को लेकर संशय
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 16:21 IST
धर्मेंद्र का निधन: जाट आरक्षण आंदोलन की ऐतिहासिक सभा में ही-मैन और दारा सिंह की उपस्थिति ने भरा था जोश #CityStates #Bijnor #BijnorNews #JatReservationRally #DharmendraSingh #बिजनौरखबर #जाटआरक्षण #धर्मेंद्रसिंह #दारासिंह #जाटमहासभा #SubahSamachar
