UP: शादी के बाद से ही थी पत्नी से अनबन... ससुराल जाने से बचता था बाबूराम; दो बच्चों संग दी जान; खुला बड़ा राज
बिजनौर जिले के हीमपुर दीपा थाने के गांव मुबारकपुर खादर में जहरीला पदार्थ निगलने से हुई मौत के बाद बाबूराम (28), उसके पुत्र देवांश (5) और पुत्री हर्षिता (3) का रविवार को विदुर कुटी गंगा घाट पर एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। तीनों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद जब तीनों शव गांव पहुंचे, तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। तीनों शवों को अंतिम संस्कार के लिए विदुर कुटी गंगा घाट ले जाया गया। वहां तीनों शवों को एक ही चिता में रखा गया। बाबूराम के छोटे भाई रिंकू ने चिता को मुखाग्नि दी। पुलिस जांच में सामने आया है कि बाबूराम का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। वह अपने साले की शादी में भी नहीं गया था, जिससे उसकी पत्नी नाराज थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 10:41 IST
UP: शादी के बाद से ही थी पत्नी से अनबन... ससुराल जाने से बचता था बाबूराम; दो बच्चों संग दी जान; खुला बड़ा राज #CityStates #Meerut #Bijnor #UttarPradesh #BijnorPolice #BijnorSuicide #SubahSamachar
