Bijnor: 'कहा था ना बदला लूंगा', ये बोलकर युवक को मार दी गोली, इस सपा विधायक का रिश्तेदार है आरोपी
दोस्तों के संग नवमी का मेला देखने गए युवक को गांव गनौरा में गोली मार दी गई। गंभीर हालत में घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 11:36 IST
Bijnor: 'कहा था ना बदला लूंगा', ये बोलकर युवक को मार दी गोली, इस सपा विधायक का रिश्तेदार है आरोपी #CityStates #Bijnor #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreakingNews #YoungManWasShot #TheAccusedIsARelativeOfThisSpMla #SubahSamachar