Bijnor: सड़क हादसे में नहटौर के मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम
बिजनौर जनपद के नहटौर कस्बे में सोमवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। ग्राम बूढ़पुर निवासी 32 वर्षीय मोनू सैनी पुत्र शंकर सैनी मजदूरी कर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोनू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मचा हंगामा घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए और सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई। लोगों ने शव उठाने से इंकार करते हुए मुआवजे और आरोपी चालक पर कार्रवाई की मांग की। यह भी पढ़ें:Meerut:ऊर्जा राज्यमंत्री के नाम पर पुलिस की मौजूदगी में गुंडागर्दी, छात्रों को पीटा, सड़क पर नाक रगड़वाई
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 18:37 IST
Bijnor: सड़क हादसे में नहटौर के मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम #CityStates #Bijnor #नहटौरहादसा #सड़कदुर्घटनानहटौर #मोनूसैनीमौत #बिजनौररोडएक्सीडेंट #NahtaurAccident #BijnorRoadAccident #CompensationDemand #PoliceProtest #SubahSamachar