Bijnor: खेत में शौच करती युवती को उठा ले गया तेंदुआ, बचाओ-बचाओ चिल्लाती रहीं मां और बहन
चारा लेने जंगल जाते समय शौच को गई युवती को गुलदार (तेंदुआ) उठाकर ले गया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसकी तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं लगा। वन विभाग की टीम, पुलिस व ग्रामीण युवती की तलाश में जुटे हैं। उधर वन अफसरों का कहना है कि युवती की तलाश की जा रही है, लेकिन मौके से गुलदार के पगचिन्ह नहीं मिले।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 18:00 IST
Bijnor: खेत में शौच करती युवती को उठा ले गया तेंदुआ, बचाओ-बचाओ चिल्लाती रहीं मां और बहन #CityStates #Bijnor #UttarPradesh #UpNews #HindiNews #BreakingNews #Leopard #LeopardAttack #LeopardTookAwayAGirlWhoWasDefecatingInThe #MotherAndSisterKeptShoutingSaveUs #SubahSamachar