Bijnor: बिलाई मिल पर किसानों की महापंचायत, बकाया भुगतान की मांग लेकर जुटे सैंकड़ों किसान, यार्ड पर सन्नाटा
बिजनौर के हल्दौर में बजाज हिन्दुस्तान चीनी मिल द्वारा किसानों के गन्ने का पिछले वर्ष व चालू सत्र का मय ब्याज सहित समस्त बकाया भुगतान को लेकर सोमवार की दोपहर एक बजे मिल गेट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह के आह्वान पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने मिल गेट पर स्थित गांव नसीरपुर नैन सिंह निवासी किसान घसीटा सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर महापंचायत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन द्वारा बिलाई चीनी मिल पर किसानों के गन्ने का समस्त बकाया भुगतान को लेकर दो जनवरी से राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन व क्रमिक अनशन किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 13:59 IST
Bijnor: बिलाई मिल पर किसानों की महापंचायत, बकाया भुगतान की मांग लेकर जुटे सैंकड़ों किसान, यार्ड पर सन्नाटा #CityStates #Bijnor #बिजनौरन्यूज #सिटीन्यूज #उत्तरप्रदेशसमाचार #लेटेस्टन्यूज #BijnorNews #CityNews #UttarPradeshNews #LatestNews #ProblemsOfFarmersInUp #SubahSamachar