Bijnor: नौकरानी की घिनौनी हरकत, रसोई के बर्तनों पर छिड़का पेशाब, CCTV में कैद हुई करतूत
बिजनौर जनपद के नगीना कस्बे में एक व्यापारी के घर काम करने वाली नौकरानी की शर्मनाक हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। आरोप है कि महिला नौकरानी ने रसोई में रखे गिलास में पेशाब किया और उसे बर्तनों पर छिड़क दिया। जानकारी के अनुसार व्यापारी परिवार को नौकरानी के व्यवहार पर पहले से शक था। इसी वजह से घर की महिला ने रसोई में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। बुधवार दोपहर कैमरे में यह हरकत साफ-साफ कैद हो गई। यह भी पढ़ें:Meerut News Today Live:मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 22 अगस्त को आपके शहर में क्या हुआ शाम को जब नौकरानी दोबारा घर पर काम करने पहुंची तो परिजनों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। पुलिस का कहना है कि महिला ने अपनी गलती मान ली है लेकिन उसने इसके पीछे कोई वजह नहीं बताई। मामले में परिजनों की ओर से लिखित तहरीर नहीं दी गई। फिलहाल महिला का शांतिभंग में चालान कर कार्रवाई की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 11:34 IST
Bijnor: नौकरानी की घिनौनी हरकत, रसोई के बर्तनों पर छिड़का पेशाब, CCTV में कैद हुई करतूत #CityStates #Bijnor #BijnorMaidNews #नगीनानौकरानीवायरलवीडियो #CctvShockBijnor #बर्तनमेंपेशाबघटना #UpCrimeNews #NaginBijnorViralNews #SubahSamachar