Bijnor: युवक की निर्मम हत्या, शव आम के बाग में पेड़ से लटकाया, घर का इकलौता चिराग था हेन्सी

बिजनौर जनद के किरतपुर में गांव हुसैनपुर में आम के बाग में युवक की हत्या कर शव को आम के पेड़ पर लटका दिया गया। मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था। एसपी अभिषेक झा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मंगलवार सुबह क्षेत्र के गांव हुसैनपुर में स्थित पूर्व प्रधान अब्दुल समद के आम के बाग में पेड़ पर युवक का शव लटका मिला। मृतक के दोनों हाथ कपड़े से बंधे हुए थे, जबकि मुंह पर कपड़ा ठुंसा हुआ था। इससे प्रतीत होता है कि किसी ने बेरहमी से हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया। मृतक के शव से कुछ दूरी पर एक बैग व मोटर साइकिल मिली। बैग में मृतक के कपड़े थे। मृतक के शव के पास पेड़ के नीचे मोबाइल पड़ा मिला। पुलिस ने मोटर साइकिल, बैग व मोबाइल को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। यह भी पढ़ें:नहीं मिली मंजूरी:सना को बॉर्डर से लौटाया, पाकिस्तान में पिता के पास रहेंगे दो बच्चे, पीएम मोदी से लगाई गुहार

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 12:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor: युवक की निर्मम हत्या, शव आम के बाग में पेड़ से लटकाया, घर का इकलौता चिराग था हेन्सी #CityStates #Bijnor #BijnorNews #BijnorPolice #MurderInBijnor #UpNews #UttarPradeshNews #CityNews #MurderOfAYouth #SubahSamachar