Bijnor: होटल में छापा पड़ते ही मचा हड़कंप, तीन प्रेमी जोड़े पकड़े, पुलिस को देख भागे कर्मचारी
पुलिस ने बिजनौर शहर के एक होटल में छापामारी कर तीन जोड़ों को पकड़ लिया गया। हालांकि बाद में उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया। बताया गया कि मंगलवार रात शाम करीब नौ बजे शहर कोतवाली पुलिस ने बैराज मार्ग स्थित एक होटल में छापामारी की। पुलिस ने होटल की तलाशी ली तो वहां पर तीन प्रेमी जोड़े मिले। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस उन्हें थाने ले गई। उधर, होटल में हड़कंप मच गया। होटल के कई कर्मी मौके से भाग निकले। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। बाद में प्रेमी युगलों को हिदायत देकर छोड़ दिया। यह भी पढ़ें:Meerut News Live:बागपत में राहुल गांधी ने लालचंद से की बात, भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ा जनसैलाब शहर कोतवाल नरेंद्र गौड़ ने बताया कि होटल के बाहर एक युवक और युवती मिले थे। जिन्हें सख्त चेतावनी देकर जाने दिया गया। यह भी पढ़ें:Meerut:शिवम मावी ने ड्रीम डेब्यू से खुद को किया साबित, अभ्यास मैच में रैना ने कहा था-आगे जाएगा ये लड़का
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 19:48 IST
Bijnor: होटल में छापा पड़ते ही मचा हड़कंप, तीन प्रेमी जोड़े पकड़े, पुलिस को देख भागे कर्मचारी #CityStates #Bijnor #Police #Hotel #Raid #Lover #BijnorHotel #BijnorCrime #BijnorNews #SubahSamachar