दीपक हत्याकांड: जेल में इसलिए तड़प रही शिवानी, अफसरों से लगा रही रोते हुए ये गुहार; पति के कत्ल का न कोई मलाल

बिजनौर में रेलकर्मी पति की हत्या के मामले में जेल में बंद पत्नी शिवानी पुत्र के वियोग में तड़प रही है। उसे जीवनसाथी की हत्या का तो कोई मलाल नहीं है लेकिन जेल में बंद शिवानी रोते हुए बार-बार जेल अधिकारियों से छह माह के बेटे से मिलाने की गुहार लगा रही है। भरपेट भोजन नहीं करने और भरपूर नींद की नहीं लेने से उसकी तबीयत भी खराब है। उसे जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुकरंदपुर गांव निवासी रेलकर्मी दीपक कुमार नजीबाबाद के आदर्शनगर में किराए पर पत्नी शिवानी संग रहता था। चार अप्रैल को शिवानी ने अपने पति दीपक कुमार की गला दबाकर कर हत्या कर दी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 11, 2025, 08:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दीपक हत्याकांड: जेल में इसलिए तड़प रही शिवानी, अफसरों से लगा रही रोते हुए ये गुहार; पति के कत्ल का न कोई मलाल #CityStates #Meerut #Bijnor #UttarPradesh #WifeKillsHusband #BijnorMurder #SourabhMurder #SubahSamachar