दीपक हत्याकांड: जेल में रोती रही शिवानी, रातभर सोई भी नहीं; रेलकर्मी पति का कत्ल करने वाली पत्नी ने कही ये बात
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आठ साल पुरानी मोहब्बत का गला घोंटकर जीवन साथी को मौत के घाट उतारने वाली कातिल पत्नी शिवानी की रातों की नींद गायब है। जेल में आने के बाद शिवानी पूरी रात करवट बदलती रही। जोकि सो नहीं सकी और रोती रही। नजीबाबाद के मोहल्ला आदर्श नगर में किराए पर रहने वाले रेल कर्मी दीपक कुमार की शुक्रवार को पत्नी शिवानी ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी। हत्या को वह हार्ट अटैक से होना बताती रही। मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसका झूठ पकड़ा गया और गला घुटने से मौत होना आया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 09:21 IST
दीपक हत्याकांड: जेल में रोती रही शिवानी, रातभर सोई भी नहीं; रेलकर्मी पति का कत्ल करने वाली पत्नी ने कही ये बात #CityStates #Meerut #Bijnor #UttarPradesh #WifeKillsHusband #BijnorMurder #SourabhMurder #SubahSamachar