Bijnor: सदर विधायक सुचि व उनके पति की पूर्व सांसद भारतेंद्र से दिखी तनातनी, जलशक्ति मंत्री ने कराया शांत
बिजनौर में सदर विधायक सुचि चौधरी व उनके पति ऐश्वर्य चौधरी और पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह के बीच तनातनी अब धरातल पर दिखनी शुरू हो गई है। शुक्रवार को तटबंध के निरीक्षण के समय एक समय पर दोनों के बीच तनातनी नजर आने लगी। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने दोनों को शांत रहने को कहा, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 20:15 IST
Bijnor: सदर विधायक सुचि व उनके पति की पूर्व सांसद भारतेंद्र से दिखी तनातनी, जलशक्ति मंत्री ने कराया शांत #CityStates #Bijnor #UttarPradesh #Meerut #Baghpat #UpNews #HindiNews #BreakingNews #TensionSeenBetweenSadarMlaSuchiChoudharyAnd #JalShaktiMinisterCalmedItDown #SubahSamachar