Bijnor: टैम्पो सवार बदमाशों ने महिला से मोबाइल-आभूषण लूटे, पुलिस मुठभेड़ में दो घायल
बिजनौर जनपद केझालू कस्बा क्षेत्र में मंगलवार रात बरुकी नहर के पास तीन युवकों ने टैम्पो में सवार एक महिला को धमकाकर उसका मोबाइल फोन और आभूषण लूट लिए। महिला के शोर मचाने पर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस को आता देख बदमाश भागने लगे और उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए, जबकि तीसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। घायल बदमाशों को पुलिस ने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से अवैध असलहा और लूटा हुआ सामान बरामद किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 17:28 IST
Bijnor: टैम्पो सवार बदमाशों ने महिला से मोबाइल-आभूषण लूटे, पुलिस मुठभेड़ में दो घायल #CityStates #Bijnor #BijnorNews #JhaluIncident #PoliceEncounter #SnatchingCase #CriminalsInjured #बिजनौरखबर #झालूलूट #पुलिसमुठभेड़ #बदमाशघायल #बरुकीनहर #SubahSamachar
