बिजनौर में बुखार का कहर: हर तीसरे घर में लोग बीमार-कई अस्पताल में भर्ती, चिकित्सक दे रहे ये सलाह
बिजनौर जनपद मेंअफजलगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के कई गांव इन दिनों वायरल और मौसमी बुखार की चपेट में हैं। गांव शिवपुरी में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं, जहां 30 से अधिक लोग बुखार से पीड़ित बताए जा रहे हैं। इनमें से कुछ मरीज नगर और बाहर के निजी अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि कई घर पर ही इलाज करा रहे हैं। शुक्रवार को गंभीर रूप से बीमार रमन (8 वर्ष), मायादेवी (55 वर्ष), रमेश (60 वर्ष) और शीषपाल (30 वर्ष) को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा पल्लवी (17 वर्ष), चिंकू (8 वर्ष), दिपांशु (17 वर्ष), धनवती (50 वर्ष), मोनी (22 वर्ष), प्रिंस (21 वर्ष), ओमवती (35 वर्ष) और सोनी (35 वर्ष) सहित कई लोग पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित हैं। यह भी पढ़ें:Bijnor:ट्रक और बाइक की भीषण भिड़ंत, पिता की मौत, पत्नी और बेटी घायल, परिजनों में मचा कोहराम ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अभी तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यहां तक कि कीटनाशक दवाओं का छिड़काव तक नहीं कराया गया। इस कारण बीमारी तेजी से फैल रही है। वहीं, निजी अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि रोजाना 60 से 70 मरीज वायरल और मौसमी बुखार के अस्पताल में आ रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हालात कितने बिगड़े हुए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 19:27 IST
बिजनौर में बुखार का कहर: हर तीसरे घर में लोग बीमार-कई अस्पताल में भर्ती, चिकित्सक दे रहे ये सलाह #CityStates #Meerut #AfzalgarhFeverOutbreak #ShivpuriVillageViralFever #अफजलगढ़बुखार #शिवपुरीगांवबीमारी #वायरलबुखारअफजलगढ़ #बिजनौरवायरलफीवर #अस्पतालभर्तीमरीज #मौसमीबुखार #SubahSamachar