Bijnor: दोस्त के साथ होटल में देखा, तो युवक ने पत्नी को कर दिया गंजा, पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश
नगीना थानाक्षेत्र के एक गांव में अनैतिक संबंधों के शक में एक युवक ने पत्नी के सिर पर उस्तरा चलाकर उसे गंजा कर दिया। इसके बाद पेट्रोल छिड़कर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। परिवार वालों ने फोन करके पुलिस बुला ली। तब कहीं जाकर महिला की जान बची। पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उधर शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो महिला थाने पहुंच गई और आरोपी के पक्ष में उतर आई। पुलिस ने आरोपी का शांतिभंग की आशंका में चालान किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 18:16 IST
Bijnor: दोस्त के साथ होटल में देखा, तो युवक ने पत्नी को कर दिया गंजा, पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश #CityStates #Bijnor #UttarPradesh #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreakingNews #WhenSeenInAHotelWithAFriend #TheYoungManMadeHisWifeBald #TriedToBurnHerAliveWithPetrol #SubahSamachar