Bikaner: पिकअप की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुआ बाइक सवार, गंभीर हालत में पीबीएम रैफर, जांच में जुटी पुलिस
जिले के नोखा में राठी स्कूल चौराहे पर शुक्रवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार मैकेनिक एक पिकअप वाहन की टक्कर के बाद करीब 10 फीट उछलकर सड़क पर जा गिरा। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हादसे में घायल मैकेनिक कुशाल राणा, जो मोहनपुरा बास का निवासी है अपनी बाइक से अंबेडकर सर्किल स्थित मैकेनिक शॉप से घर लौट रहा था। चौराहा क्रॉस करते समय अचानक एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कुशाल करीब 10 फीट हवा में उछलकर सड़क पर गिर गया। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल रैफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार कुशाल को सिर और शरीर के कई अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। गौरतलब है कि राठी स्कूल चौराहा लगातार सड़क दुर्घटनाओं का केंद्र बनता जा रहा है। यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं लेकिन यातायात सुधार को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से इस चौराहे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि चौराहे पर स्पीड ब्रेकर, ट्रैफिक सिग्नल और उचित संकेतक नहीं होने के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि जल्द से जल्द उचित ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। फिलहाल इस हादसे को लेकर पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने दोषी वाहन चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 12:14 IST
Bikaner: पिकअप की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुआ बाइक सवार, गंभीर हालत में पीबीएम रैफर, जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Bikaner #Rajasthan #Pickup #BikeRiderMechanic #PbmReferer #Nokha #RathiSchoolCrossing #Mechanic #CctvCamera #VideoViral #SocialMedia #SubahSamachar