Saharanpur: बाइक सवार हमलावरों की फायरिंग, दो युवक लहूलुहान; हायर सेंटर रेफर

सहारनपुर के नकुड़ में अंबाला हाईवे पर बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। महादेव होटल के बाहर थार गाड़ी में बैठे दो युवकों पर बाइक सवार हमलावरों ने अचानक हमला कर दिया। आधा दर्जन हमलावरों ने पहले दोनों से मारपीट की और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से सुमित निवासी गांव सबदलपुर और गौरव निवासी गांव सहजवा गंभीर रूप से घायल हो गए। सुमित को एक गोली और गौरव को दो गोलियां लगीं। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सीओ अशोक कुमार सिसोदिया ने बताया कि घटना पुरानी रंजिश का नतीजा लग रही है। फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 10:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur: बाइक सवार हमलावरों की फायरिंग, दो युवक लहूलुहान; हायर सेंटर रेफर #CityStates #Meerut #NakurFiring #Bike-borneAttackers #TwoYouthsInj #SubahSamachar