Prayagraj News: हाईवे के गड्ढे में उछली बाइक, सड़क पर गिरने से वृद्धा की मौत

घूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रीवा राजमार्ग में कोइली तारा मनकवार गांव के सामने शनिवार सुबह हाईवे पर बने गड्ढे में बाइक उछलने से पीछे बैठी 62 वर्षीय वृद्धा सड़क पर गिर गई। सिर में चोट लगने से वह अचेत हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह अपने पोते के साथ बाइक से अपनी प्रसव पीड़िता बहू को देखने के लिए अस्पताल जा रही थी। गौहनिया निवासी राधा देवी (62) पत्नी अयोध्या प्रसाद यादव अपने पोते अश्वनी यादव पुत्र राजेश यादव के बाद बाइक से दांदुपुर स्थित निजी अस्पताल में अपनी बहू सुषमा यादव पत्नी मुकेश यादव को देखने जा रही थी। प्रसव पीड़िता बहू बीते दस दिनों से यही भर्ती है। घर से निकलने के बाद जैसे ही वह कोइली तारा मनकवार गांव के सामने पहुंचे थे कि हाईवे पर बने गड्ढे की वजह से बाइक उछल गई। बाइक उछलने के कारण राधा देवी सड़क पर गिर गई। सिर पर गंभीर चोट लग गई। उन्हें पास स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका के दो बेटी और चार बेटे हैं। शव का अंतिम संस्कार भीटा स्थित सुजावन देव घाट पर किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 02:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj News: हाईवे के गड्ढे में उछली बाइक, सड़क पर गिरने से वृद्धा की मौत #BikeBouncesIntoAPotholeOnTheHighway #ElderlyWomanDiesAfterFallingOnTheRoad #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar