Sonbhadra News: खड़े ट्रेलर में घुसी बाइक, हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
शक्तिनगर थाना क्षेत्र के वाराणसी मुख्य मार्ग पर मंगलवार देर शाम खड़े ट्रेलर में टकराने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिलकाडांड निवासी बूंदी (25) अपने साथी अम्बर कुमार गुप्ता (24) के साथ बाइक से जा रहा था। वाराणसी मार्ग पर अम्बेडकर नगर में खड़े ट्रेलर में बाइक पीछे से टकरा गई। हादसे में बूंदी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद ग्राम प्रधान समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। एसओ रामदरस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घायल की हालत गंभीर है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 16, 2025, 18:08 IST
Sonbhadra News: खड़े ट्रेलर में घुसी बाइक, हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraNews #SonbhadraAccidentNews #SonbhadraNewsInHindi #SubahSamachar