Shahjahanpur News: ओवरटेक करते समय कार से टकराई बाइक, मां की मौत...बेटा हुआ घायल
हेलमेट लगाए होने की वजह से बच गई युवक की जानसंवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। लखीमपुर खीरी के सल्लिया थाना क्षेत्र के जलालपुर मोड़ पर रविवार शाम हादसा हो गया। कार की टक्कर लगने से बाइक चला रहे हरदोई जिले के थाना मझिला क्षेत्र के ककरईया गांव निवासी इरफान व बाइक पर सवार 69 वर्षीय उनकी मां रउफा घायल हो गए। राजकीय मेडिकल कॉलेज में रउफा की उपचार के दौरान मौत हो गई। हरदोई के पिहानी निवासी मृतका के भतीजे नसीम ने बताया कि बुआ रउफा की रिश्तेदारी में किसी की मौत हो गई थी। रविवार को बुआ अपने बेटे इरफान के साथ बाइक से रिश्तेदार के घर गहवापुर गांव जा रहीं थीं। जैसे ही बुआ लखीमपुर खीरी जिले के सल्लिया थाना क्षेत्र में जलालपुर गांव की मोड़ पर पहुंचीं, तभी किसी वाहन को ओवरटेक करते समय कार की बाइक में टक्कर लग गई। इस हादसे में रउफा और उनका बेटा घायल हो गए। राजकीय मेडिकल कॉलेज में रात करीब डेढ़ बजे महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। नसीम ने बताया कि हादसे में इरफान घायल हुआ है, लेकिन हेलमेट की वजह से उसके सिर पर चोट नहीं आई और उसकी जान बच गई। वहीं, राजकीय मेडिकल कॉलेज में शव को देख परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। चौक कोतवाली इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि हादसा लखीमपुर खीरी क्षेत्र में हुआ था। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है।--हाईवे पर डिवाइडर से टकराई कार, महिला गंभीर घायलतिलहर। लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर बंथरा के पास सोमवार को सुबह शाहजहांपुर से बरेली की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त होने के साथ उस पर सवार बरेली के मोहल्ला प्रेमनगर में पुलिस लाइन के पास रहने वाली सोनम गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें आसपास मौजूद लोगों ने सीएचसी पहुंचाया। वहां सोनल की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। कार पर सवार बरेली निवासी शिल्पी ने बताया कि वह परिवार के साथ बरेली जा रही थीं। हादसे में परिवार के अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 17:02 IST
Shahjahanpur News: ओवरटेक करते समय कार से टकराई बाइक, मां की मौत...बेटा हुआ घायल #BikeCollidesWithCarWhileOvertaking #MotherDies #SonInjured #SubahSamachar