Agra: बाइक पार्किंग को लेकर बवाल, परिवार की लाठी-डंडे से पिटाई...तोड़ दिया युवक का हाथ

आगरा के शास्त्रीपुरम (सिकंदरा) में बुधवार को रास्ते में बाइक खड़ी होने के विवाद में पड़ोसी ने एक परिवार पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडे से एक की जमकर पिटाई की। बचाने आए लोगों को भी धमकी दी। मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एफ ब्लाक, तिकोनिया पार्क, शास्त्रीपुरम निवासी पूजा वर्मा ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि 3 सितंबर को पति राहुल भारती बेटी अनन्या के साथ दवा की दुकान पर गए थे। बाइक को दुकान के सामने खड़ा कर दिया। इसके बाद दवा लेने लगे। तभी पड़ोसी चिंटू अपनी कार लेकर पहुंच गया। वह पति की बाइक को देखकर गालीगलाैज करने लगा। इस पर राहुल ने मना किया। लोगों के जुटने पर आरोपी कार लेकर चला गया। कुछ देर बाद चिंटू, उसका भाई मिंटू और 3 अज्ञात लोग घर पर लाठी-डंडा लेकर आ गए। इसकी जानकारी पर राहुल घर पहुंचे। मगर आरोपियों ने उन पर हमला बोल दिया। डंडे मारकर हाथ तोड़ दिए। आसपास के लोगों के जुटने पर सभी धमकी देकर चले गए। पुलिस से शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया। मगर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई। इससे परिवार दहशत में है। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में घटना कैद हो गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 08:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: बाइक पार्किंग को लेकर बवाल, परिवार की लाठी-डंडे से पिटाई...तोड़ दिया युवक का हाथ #CityStates #Agra #AgraAttack #BikeParkingDispute #YouthInjured #HandFractured #CctvEvidence #आगराहमला #बाइकविवाद #युवकघायल #हाथटूटा #Cctvफुटेज #SubahSamachar