Lakhimpur Kheri News: बाइक सवार युवक की ट्रॉली से कुचलकर मौत
लखीमपुर-पलिया हाईवे पर पड़रियातुला कस्बे के पास हुआ हादसाकार की टक्कर से ट्रैक्टर के नीचे आ गया था बाइक सवार फैजलबिजुआ। लखीमपुर-पलिया हाईवे पर भीरा थाना क्षेत्र के पड़रियातुला कस्बे में एक बाइक सवार युवक की ट्रॉली से कुचलकर मौत हो गई। शुक्रवार को 21 वर्षीय फैजल पुत्र रियाजुद्दीन निवासी ढाकिन नईबस्ती थाना पलिया अपनी बाइक से पलिया से लखीमपुर जा रहा था। पड़रिया तुला कस्बे में बस स्टैंड के सामने एक ट्रैक्टर डबल ट्रॉली जोड़कर गन्ना लेकर दाउदपुर क्रेसर जा रहा था। जब फैजल ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार के बीच से बाइक निकालने का प्रयास किया तो पीछे से आ रही एक कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इससे फैजल पास चल रहे ट्रैक्टर की ट्रॉली के पहिये के नीचे आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चौकी प्रभारी बिजुआ जितेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फरार कार चालक को पुलिस तलाश रही है। वहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 23:42 IST
Lakhimpur Kheri News: बाइक सवार युवक की ट्रॉली से कुचलकर मौत # #Hadsa #SubahSamachar