Noida News: अनियंत्रित ट्रक और बस की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत
फोटो--- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा, साथी युवक घायलमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सोमवार शाम को एक ट्रक और बस अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए। इन दोनों की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर सोमवार शाम करीब 5ः30 बजे सेक्टर-153 के समीप एक कंक्रीट मिक्सर ट्रक और बस अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए। यह हादसा नोएडा की तरफ जाने वाली लेन पर हुआ। इस बीच बाइक सवार दो युवक इनकी चपेट में आ गए। गंभीर रूप से घायल दोनों को नजदीक के एक अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि, दूसरे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है। घायल युवक की हालत स्थिर है। पुलिस का कहना है कि मृतक युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं मामले में बस और ट्रक को कब्जे में लेने के साथ चालक को हिरासत में लिया गया है। जांच में पता चला है कि यात्री बस परी चौक से नोएडा की ओर जा रही थी। इस बात की जांच की जांच की जा रही है कि बाइक सवार ने हेलमेट लगाया था कि नहीं। वहीं कोतवाली प्रभारी का कहना है कि अभी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 16:44 IST
Noida News: अनियंत्रित ट्रक और बस की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत #BikeRiderDeathInRoadAccident #SubahSamachar
