Budaun News: बाइक पर थे पांच सवार, वाहन की टक्कर से युवक की मौत, पत्नी और तीन बच्चे घायल
बदायूं के उसहैत कस्बा के वार्ड नंबर दो निवासी मुकेश शर्मा (30 वर्ष) की बाइक को किसी वाहन ने मंगलवार रात टक्कर मार दी। हादसे में मुकेश की मौके पर ही मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी नीतू व तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला व एक बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। मुकेश शर्मा की रिश्तेदारी में शादी थी। वह अपनी पत्नी नीतू, चार साल की बेटी पप्पी, तीन साल का गोलू और एक महीने की बच्ची के साथ बाइक से कस्बा म्याऊं गए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद मंगलवार रात मुकेश बाइक से पत्नी-बच्चों को लेकर घर लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे गांव भंद्रा के पास बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे मुकेश की मौत हो गई। नीतू व पप्पी की हालत नाजुक बनी हुई है। यह भी पढ़ें-UP News:धर्मस्थल पर तेज आवाज में बजाया लाउडस्पीकर, आठ मुतवल्ली समेत 24 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज पुलिस ने शव को जिला मुख्यालय भेजकर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह ने बताया कि महिला नीतू व बच्ची पप्पी की हालत बहुत गंभीर है। दो बच्चों को हल्की चोट आई है। घायलों का बरेली में इलाज चल रहा है। वाहन की तलाश कर कराई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 09:25 IST
Budaun News: बाइक पर थे पांच सवार, वाहन की टक्कर से युवक की मौत, पत्नी और तीन बच्चे घायल #CityStates #Budaun #UttarPradesh #RoadAccident #ManDied #Bike #SubahSamachar
