Panipat News: वाहन की टक्कर से बाइक सवार की माैत
समालखा। जीटी रोड भोड़वाल माजरी के सामने मन्नत ढाबा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार मनीष (27) की मौत हो गई। समालखा थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। युवक की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी और उनका छह माह का एक मासूम बच्चा है। उनकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।थाना समालखा के प्रभारी दीपक ने बताया कि पुलिस को बुधवार शाम को मन्नत ढाबा के नजदीक एक युवक की मौत होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त उमेदगढ़ गांव के मनीष के रूप में की। परिजनों ने बताया कि मनीष समालखा के गांव हलदाना में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। वे बुधवार को समालखा की तरफ किसी काम से आए थे और शाम के समय मोटरसाइकिल पर लौट रहे थे। इसी समय अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में मनीष की मौत हो गई। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 03:56 IST
Panipat News: वाहन की टक्कर से बाइक सवार की माैत #BikeRiderDiesAfterBeingHitByAVehicle #SubahSamachar
