Damoh News: बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, चचेरे भाई की मौत, दो गंभीर

दमोह जिले के तारादेही थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार तीन चचेरे भाइयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक नाबालिग की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को निजी वाहन से तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया। यह दुर्घटना सर्रा मार्ग पर हुई, जब तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर खमरिया शिवलाल से अपने गांव बांसी लौट रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद सड़क पर घायल पड़े युवकों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की गई, लेकिन नाबालिग दुर्गेश पिता पूरन आदिवासी की मौत हो गई। वहीं, गनेश पिता भोपाल आदिवासी और प्रकाश पिता महेश आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद रामविलास दुबे और अन्य लोगों ने बताया कि वे कुछ दूरी पर मटर की गाड़ी लोड कर रहे थे, तभी किसी ने सूचना दी कि बाइक सवार युवकों को किसी वाहन ने टक्कर मार दी है। मौके पर पहुंचने के बाद घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और दोनों घायलों के बयान दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी वाहन चालक को जल्द पकड़ने का प्रयास कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 18:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Damoh News: बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, चचेरे भाई की मौत, दो गंभीर #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohNews #SubahSamachar