Shahjahanpur News: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
लिपुलेख-भिंड हाईवे पर हुआ हादसा, हेलमेट नहीं लगाए थासंवाद न्यूज एजेंसी निगोही। लिपुलेख-भिंड हाईवे पर ग्राम बनासदेवी के पास रविवार को ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार 30 वर्षीय गुलशन की मौत हो गई। उसने हेलमेट नहीं लगाया था। ग्राम बनासदेवी निवासी रामशरण का इकलौता पुत्र गुलशन कुमार अपनी बहन प्रीति की ससुराल ग्राम भुता बरेली में पिछले छह महीनों से रह रहा था। रविवार को वापस घर जा रहा था। दिन में करीब दो बजे गांव से करीब आधा किमी पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर निगोही की ओर से आ रहे ट्रक से बाइक में टक्कर लग गई। हादसे में गुलशन बुरी तरह से घायल हो गया। उसे निगोही सीएचसी ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसकी पत्नी लक्ष्मी, बेटा गौरव, जाह्नवी और मानवी का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक को पकड़ लिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 18:32 IST
Shahjahanpur News: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत #BikeRiderDiesAfterCollidingWithTruck #SubahSamachar
