Sonebhadra News: पेड़ से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत, फुफेरा भाई घायल
विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गांव में रीवा-रांची राजमार्ग पर सोमवार की रात तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे स्थित पीपल के पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका फुफेरा भाई गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों के मुताबिक पिछले दो माह में इसी स्थान पर हादसे में अब तक चार लोग जान गंवा चुके हैं।झारखंड के नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी विष्णु कुमार (20) पुत्र अजय अपने फुफेरे भाई दिलीप कुमार (20) पुत्र विंध्येश्वरी निवासी बुटबेढ़वा थाना विंढमगंज के साथ रात दस बजे दुद्धी से दवा लेकर घर लौट रहा था। जोरुखाड़ गांव के पास अचानक बाइक सड़क के किनारे खड़े पीपल के पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे विष्णु कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दिलीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर घायल को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया। इस संबंध में विंढमगंज थानाध्यक्ष मनोज ठाकुर ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद पीपल के पेड़ की वजह से दो महीने के भीतर चार मौतें हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने जानलेवा पीपल के पेड़ को तत्काल कटवाने की मांग की है। संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर पीपल को कटवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंगलवार को सीएचसी दुद्धी में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।हाइवा की चपेट में आने से मजदूर की मौतओबरा। स्थानीय थाना अंतर्गत ओबरा डैम रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार की शाम अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से रेलवे का कार्य कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हाथीनाला थाना क्षेत्र के बेलहत्थी निवासी रामदेव (26) पुत्र लक्ष्मण खरवार एक निजी कंपनी से जुड़कर मजदूरी का काम करता था। सोमवार की शाम रामदेव ओबरा डैम रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे का कार्य कर रहा था इसी दौरान अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोग उसे लेकर चोपन सीएचसी पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि घटना में शामिल हाइवा को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के पिता लक्ष्मण खरवार की तहरीर पर चालक प्रमोद भारती पर गैरइरादतन हत्या सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 22:36 IST
Sonebhadra News: पेड़ से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत, फुफेरा भाई घायल #Crime #Death #RoadAccident #BikeRiderDiesAfterHittingATree #CousinInjured #SubahSamachar