Una News: सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत
अंब(ऊना)। बणे दी हट्टी में रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक घायल हुआ है। पुलिस ने मामले में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब सवा दस बजे ग्रीन व्यू होटल के समीप गगरेट की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक सड़क के बीच खड़े एक ट्रक के पीछे जा टकराई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल गगरेट ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बाइक चालक राजीव कुमार निवासी रजियाणा (कांगड़ा) को मृत घोषित कर दिया जबकि बाइक पर पीछे सवार निखिल कौंडल निवासी चकवन जसाई (कांगड़ा) उपचाराधीन है। पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में ट्रक चालक प्रभु लाल गुर्जर और मृतक बाइक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 23:27 IST
Una News: सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar
