कोरबा: तेज रफ्तार भारी वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत, परिजनों में पसरा मातम
कोरबा में हरदीबाजार थाना अंतर्गत कुछ ही दूरी लगभग 50 मीटर में मोड़ पर मध्य रात्रि मंगलवार देर रात तेज रफ्तार भारी वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया जहां इस हादसे में बाइक सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जहां इस घटना के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मृतक की पहचान करवाई में जुट गई। जहां काफी मशक्कत के बाद मृतक की पहचान हरदी बाजार थाना अंतर्गत छिंदपुर निवासी पवन कुमार के रूप में की गई। मृतक हरदी बाजार स्थित एक कपड़ा बाजार में कार्यरत था पवन श्रीवास उम्र 43 वर्ष का था जो कपड़ा दुकान में काम कर अपने घर वापस लौट रहा था इस दौरान किसी तेज रफ्तार भारी वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया और मौके से फरार हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य एवं ग्रामवासी पहुंचे पवन श्रीवास के सड़क दुर्घटना को लेकर अज्ञात वाहन एवं चालक पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने को लेकर थाना में परिजन सहित ग्रामवासी पहुंच गए जिसकी शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुड़ गई है, बताया जा रहा है कि मृतक के घर वाले पवन का घर आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि उनका एक्सीडेंट हो गया है और परिजन घबरा गए सभी का बुरा हाल था। स्थानीय लोगों की माने तो इस मार्ग पर भारी वाहनों का दबाव ज्यादा जिसके चलते आएदिन सड़क हादसे होते रहते हैं और कई लोगों की जान भी जाती है ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कई बार की जा चुकी है लेकिन महज औपचारिक रूप से कार्रवाई की जाती है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 15:24 IST
कोरबा: तेज रफ्तार भारी वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत, परिजनों में पसरा मातम #CityStates #Korba #KorbaNews #KorbaTodayNews #KorbaPoliceNews #BikeRiderDies #SubahSamachar
