घातक: चाइना डोर की चपेट में आया बाइक सवार, खंभे से टकराकर जमीन पर गिरा, देखें वीडियो
जगरांव के स्थानीय झांसी रानी चौक के सामने मोहल्ला शहीद भगत सिंह में सोमवार देर शाम एक तेज रफ्तार बाइक सवार चाईना डोर की चपेट में आ गया। डोर से युवक का गला चीर गया वहीं संतुलन बिगड़ने से बाइक खंभे से जा टकराई। टक्कर से युवक नीचे गिर गया और उसका सिर जमीन में लगा। टक्कर इतनी भीषण थी कि आवाज सुनकर आस पास के लोग घरों से बाहर निकल आए। नौजवान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उसे गंभीर हालत में लुधियाना के सीएमसी अस्पताल रैफर कर दिया गया। नौजवान की पहचान आर्यन सिंह के तौर पर हुई है। उसे हरप्रीत सिंह ने अस्पताल में भर्ती करवाया। आर्यन डिस्पोजल रोड पर स्थित नई गउशाला के पास के मोहल्ले का रहने वाला है। उसके पिता रुबी एक दिहाड़ीदार मजदूर है। रुबी ने बताया कि नौवी करने के बाद आर्यन कमल चौक के पास जूतों की दुकान पर नौकरी करता था। शाम को वो मंडी से कमल चौक की तरफ आ रहा था। झांसी रानी चौक के सामने वाले मुहल्ले से गुजरते हुए उसके आगे चाईना डोर आ गई जिससे उसका गला कट गया और मोटरसाईकिल असंतुलित होकर गिर पड़ा। डाक्टर बेटे का आपरेशन कर रहे हैं पंरतु उसके बेटे आर्यन की हालत काफी ज्यादा गंभीर है।रविवार को भी रेलवे ओवर ब्रिज पर जा रहे विकास विक्की नामक युवक के नाक पर चाईना डोर लग गई थी जिसके बाद उसे पांच टांके लगे थे। हरेक के पास चाईना डोर, पुलिस नें अब तक पकड़ी केवल सात चरखी वसंत पंचमी के त्योहार के मद्देनजर पंतगों का सीजन चरम सीमा पर है और हरेक के हाथ मे चाईना डोर है। हरेक कटने वाला पंतग चाईना डोर वाला पंतग ही होता है पंरतु पुलिस की और से इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नही दिया जा रहा। पुलिस की और से इस सीजन में अब तक केवल सात चरखी चाईना डोर की ही बरामद की गई है जबकि रोजाना चोरी छिपे दर्जनों के हिसाब से चाईना डोर की चरखियां जगराओं में बिक रही है पंरतु पुलिस का खुफिया विभाग भी नींद में ही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2025, 08:43 IST
घातक: चाइना डोर की चपेट में आया बाइक सवार, खंभे से टकराकर जमीन पर गिरा, देखें वीडियो #CityStates #Ludhiana #JagraonNews #PlasticDor #KiteFlying #SubahSamachar