Lucknow News: डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर गिरा बाइक सवार, मौत

बख्शी का तालाब। इटौंजा में हीरा देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज के सामने सोमवार शाम लगभग चार बजे बाइक सवार दो युवक डिवाइडर से टकराकर सीतापुर हाईवे पर गिर गए। इसमें एक युवक ई रिक्शा से टकराकर घायल हो गया। राहगीरों की मदद से दोनों को इटौंजा सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने अमित (27) निवासी महोना केसरमऊ खुर्द को मृत घोषित कर दिया। दूसरे साथी अवधेश (30) का इलाज चल रहा है।परिजनों ने बताया कि दोनों चंद्रिका देवी मंदिर से एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर महोना के केसरमऊ जा रहे थे। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सीतापुर हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई। प्रभारी निरीक्षक मार्कंडेय यादव ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 02:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर गिरा बाइक सवार, मौत #BikeRiderHitsDividerAndFallsOnHighway #Dies #SubahSamachar