Hathras Accident: बाइक सवार गंभीर हालत में पड़ा मिला, दुर्घटना में हुआ घायल, अलीगढ़ रेफर

हाथरस में गांव चिंतागढ़ी के पास एक बाइक सवार गंभीर हालत में पड़ा मिला है। ग्रामीणों ने युवक के पास से मिले मोबाइल से परिजनों को खबर की, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय अमित 18 अक्तूबर रात सिकंदराराऊ से अपनी बहन के घर चिंतागढ़ी आया था। यहां से 19 अक्तूबर की सुबह वह काम की कहकर निकला था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। अमित के सिर व नाक के पास गंभीर चोट थी। खून बंद न होने के कारण गंभीर हालत में उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 20:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras Accident: बाइक सवार गंभीर हालत में पड़ा मिला, दुर्घटना में हुआ घायल, अलीगढ़ रेफर #CityStates #Hathras #BikeRiderInjured #HathrasAccident #HathrasNews #Chintagari #SikandraRaoHathras #SubahSamachar