Shahjahanpur News: जुर्माना भर रहे, लेकिन हेलमेट लगाने को तैयार नहीं बाइक सवार

सिर्फ यातायात माह में बिना हेलमेट लगाकर चलने वाले करीब पांच हजार लोगों के हुए चालानसंवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। यातायात माह के चलते पुलिस यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों को तिराहों-चौराहों पर रोक नियमों का पाठ पढ़ा रही है। इसके बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। लोग जुर्माना तो भर रहे हैं, लेकिन हेलमेट नहीं लगा रहे हैं। जनवरी से अक्तूबर माह तक हेलमेट न लगाने पर करीब 68 हजार लोगों के चालान किए गए है। यातायात माह में 15 नवंबर तक करीब पांच हजार लोगों के चालान किए गए हैं। यातायात पुलिस तिराहों-चौराहों व स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम के जरिये लोगों को यातायात के नियमों काे बता रही है। नियमों का पालन करने वालों को गुलाब का फूल और उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई हो रही है। कार्रवाई के बावजूद लोगों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा। लोग नियमों का पालन करने की शपथ ले रहे हैं, लेकिन बिना हेलमेट के वाहन चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। यातायात प्रभारी विनय पांडेय ने बताया कि बिना हेलमेट बाइक चलाने या फिर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालान की कार्रवाई की जा रही है। --कब कितने हुए चालान- जनवरी- 13788- फरवरी- 4831- मार्च- 12254- अप्रैल- 4211- मई- 2993- जून- 6165- जुलाई- 6467- अगस्त- 7031- सितंबर-7746- अक्तूबर-2404

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 18:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: जुर्माना भर रहे, लेकिन हेलमेट लगाने को तैयार नहीं बाइक सवार #BikeRidersArePayingFinesButAreUnwillingToWearHelmets. #SubahSamachar