Noida News: बाइक सवार युवकों पर चाकू से हमला
बाइक सवार युवकों पर चाकू से हमला दादरी संवाद। गौतमपुरी मोहल्ले में बाइक से घर जा रहे दो युवकों पर चाकू से हमला किया गया। एक युवक के हाथ की चार उंगलियां कट गईं। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। गौतमपुरी मोहल्ला निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि वह परिवार के साथ रहते हैं। रविवार की देर रात उनका बेटा आयुष व गौरव ताऊ के घर से अपने घर आ रहे थे। रास्ते में मोहल्ले के ही तीन युवकों ने बाइक रुकवा ली। गाली-गलौज का विरोध करने पर चाकू से आयुष पर हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 21:02 IST
Noida News: बाइक सवार युवकों पर चाकू से हमला #BikeRidersAttackedWithKnife #SubahSamachar