Bareilly News: बाइक सवारों चचेरे भाइयों को घेरकर पीटा, एक का कान कटा, पथराव-हंगामे का वीडियो वायरल
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के संजयनगर में बाइक सवार चचेरे भाइयों को घेरकर आरोपियों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया।इससे एक भाई का कान कट गया। घटना के बाद पथराव और हंगामे का वीडियो भी वायरल हुआ है। शिकायत पर बारादरी पुलिस नेछह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। संजयनगर निवासी सन्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मोहल्ले का गपुआ, अमित राठौर, दीपक राठौर, ओपी और शंकर उससे रंजिशमानते हैं। बृहस्पतिवार को वह अपने चचेरे भाई रंजीत के साथ बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में ये सभी लोग व एक अन्य व्यक्ति नेउनकी बाइक रोक ली और गाली-गलौज करने लगे। रंजीत ने विरोध किया तो गपुआ ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में रंजीत का कान कट गया। सूचना पर उनका भाई कपिल वहां पहुंच गया। आरोपियों ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया।दोनों जान बचाकर भागे तो आरोपियों ने उन पर पथराव कर दिया। इससे मोहल्ले में दहशत फैल गई। पथराव की घटना भी सीसीटीवीमें कैद हो गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 02:38 IST
Bareilly News: बाइक सवारों चचेरे भाइयों को घेरकर पीटा, एक का कान कटा, पथराव-हंगामे का वीडियो वायरल #CityStates #Bareilly #Attack #Police #Crime #SubahSamachar