Deoria News: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार पति की मौत, पत्नी घायल

तरकुलवा। देवरिया से इलाज कराकर घर लौट रहे पति-पत्नी की बाइक ट्रैक्टर की चपेट में आ गई, जिसमें पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे से परिवार में चीख-पुकार मच गई। थाना क्षेत्र के रामपुर अवस्थी निवासी 55 वर्षीय विपिन सिंह उर्फ अजय अपनी पत्नी मंजू सिंह के साथ दवा कराकर गांव वापस लौट रहे थे। वह अभी कोतवाली थाना क्षेत्र के महुआनी चौराहा के पास पहुंचे थे कि ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में ठोकर मार दिया, जिससे बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को लेकर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने विपिन सिंह को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर घर पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई। पुत्र अभिषेक सिंह, भाई विरेश सिंह व विनोद सिंह सहित परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 03, 2025, 01:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Deoria news



Deoria News: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार पति की मौत, पत्नी घायल #DeoriaNews #SubahSamachar